ग्रामीण ने जनलेवा ठण्ड के दौरान कम्बल वितरण को बताया वरदान
भीषण ठण्ड से अभाव ग्रस्त परिवार है परेशान,आग के साहारे गुजरती है रात
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalम्योरपुर विकासखंड के जामपानी,सुपाचुआ,फाटपखना,लौबन्ध, कुंडाडीह व गड़िया गांव के अभावग्रस्त परिवारों के लिए रविवार का दिन खास साबित हुआ गरीबी अभाव में जीवन यापन करने वाले अधिकांश ग्रामीणों के पास सर्दियों से बचाव के लिए पर्याप्त चादर कंबल उपलब्ध नहीं है ऐसे लोग पूरी रात आग भरोसे समय गुजार जीवन यापन करते हैंऐसे ग्रामीणों के लिए रविवार का दिन शुभ सावित हुआ जब विधायक हरिराम चेरो ने उक्त सभी गांव के 900 जरूरतमंदों को कंबल दिया इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे भी एक अभावग्रस्त परिवार से आते हैं तथा निर्धनता का दंश झेल चुके हैं कहा कि गरीबों की रात काफी लंबी हो जाती है जिसे कंबल से कम किया जा सकेगा ठंड केबावजूद लोग चैन से सो सकेंगे उन्होंने कहा कि अभाव एवं गरीबी से जूझ रहे ग्रामीणों की हर संभव मदद करेंगे इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मानसिंह और सुधीर कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामलखन,सोहबत सिंह,बीडीसी बृजलाल,मंगला प्रसाद,सुमिरन,उर्मिला,मंजू देवी,सहित भारी मात्रा में ग्रामीण मौजूद रहे