राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं ने स्वामी जी को किया नमन

सोनभद्र।युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रावर्ट्सगंज स्थित विकेकनन्द प्रेक्षागृह में विवेकानंद जी के चित्र पर माला पहनाकर आपस में मिठाइयां बाँटकर धूम धाम से स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई।वही स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए युवक मंगल दल के जिलाउपाध्यक्ष रजनीश पाण्डेय व पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय ने कहा कि स्वामी जी कहते थे कि हमारा कर्तव्य है कि हम सभी को अपने उच्चतम विचार को जीने के लिए संघर्ष करने के लिए प्रोत्साहित करें, और साथ ही आदर्श को सत्य के जितना संभव हो सके बनाने के लिए प्रयास करें।सच्चाई के लिए कुछ भी छोड़ देना चाहिए, पर किसी के लिए भी सच्चाई नहीं छोड़ना चाहिए।यदि सभी युवा ये संकल्प लें कि हमलोग श्री स्वामी के पदचिन्हों पर चलेंगे तो शायद जनपद प्रदेश ही नही पूरा देश युवा आदर्श के रूप में जाना जाएगा। इनके विचारों से हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता हैं। वही युवक मंगल दल के जिलामहामंत्री नागेन्द्र मोदनवाल व जिलामंत्री श्री मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी का कथन है की उठो जागो चलो और तब तक चलो की जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न करलो स्वामी जी के इनलाइनो से ये प्रतीत होता है कि अपने आप को हमेशा लक्ष्य के प्रति केंद्रित रखे जीवन में तभी सफलता मिल सकती हैं।वही चतरा ब्लाक प्रभारी चन्द्रभान गुप्ता व सदर ब्लाक अध्यक्ष शाहिद खान ने बताया कि आज हमलोग जो कुछ भी समाज के लिए कर पा रहे हैं वो सब हमारे पूर्वज स्वमी विवेकानंद जी के प्रेरणास्रोत हैं।हम युवा उनसे मिले तो नही थे फिर भी पुस्तकों के माध्यम से उनके विचारों को पढ़े थे।जिससे प्रभावित होकर हम युवा साथी गरीबो असहायों के मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं।इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता छविनाथ पटेल सदर ब्लाक के सहप्रभारी राजेश गुप्ता सत्यदेव उपाध्यक्ष आदर्श मौर्या धीरज मोदनवाल अमरेश पटेल इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »