Wednesday , September 18 2024

रात्रि में हो रही पोषाहार की वाहनों में लोडिंग।

समर जायसवाल –
मामला म्योरपुर ब्लॉक बाल विकास परियोजना से रात्रि में पोषाहार लोडिंग का। चालक ने कहा रात्रि में भी होती है लोडिंग।
दुद्धी।म्योरपुर ब्लॉक के बाल विकास परियोजना केंद्र पर द्वितीय शनिवार छुट्टी के दिन अंधेरा होने के बाद पोषाहार की लोडिंग की जा रही थी।इस तरह गत दिनों पोषाहार का किसी के घर से बरामद होने तथा कालाबाजारी का मामला का खुलासा होने के बाद पुनः इस तरह से रात के अंधेरे में वाहनों पर पोषाहार की लोडिंग कालाबाजारी की ओर इशारा करता है।जिसे लेकर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि कही कुपोषित नौनिहालों को पोषण देने के उद्देश्य से पोषाहार का फिर से तो कालाबाजारी नही की जा रही।
Translate »