बीआरडी पीजी कालेज दुद्धी में 47 वें क्रीड़ा समारोह का हुआ भव्य आगाज।

समर जायसवाल –
विभिन्न प्रकार के आयोजित खेलों में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा।
दुद्धी।स्थानीय क़स्बा स्थित भाऊ राव देवरस पी जी कालेज दुद्धी में आज 47वें क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ हुआ। इस उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि डॉ अरूण कुमार वर्मा पूर्व प्राचार्य,विशिष्ट अतिथि क्राइम इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश यादव रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ने किया। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि डॉ अरुण वर्मा ने कहा कि क्रीड़ा हम लोगों की दिनचर्या का आवश्यक पहलू है।अच्छे स्वास्थ्य के लिये क्रीड़ा बहुत ही सहायक है। इस क्षेत्र में अच्छी तैयारी के साथ अपने लक्ष्य को पाया जा सकता है। क्रीड़ा समारोह को प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ने भी सम्बोधित किया।
इससे पूर्व उद्घाटन समारोह की औपचारिक शुरुआत मुख्यातिथि ने अन्य अतिथियों के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन करके किया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना किया गया।महाविद्यालय परिवार की ओर से मुख्यातिथि सहित विशिष्ट व अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर बैज अलंकरण,अंगवस्त्रम,पेन,कैप भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व सभी कर्मचारी सहित छात्र संघ के पदाधिकारियों को भी बैज व कैप भेंट किया गया।
उद्घाटन समारोह में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत करमा नृत्य पर सभी मन्त्रमुग्ध दिखे।
इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी डॉ अजय कुमार,हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ रामजीत यादव,मुख्य शास्ता डॉ रामसेवक यादव,डॉ प्रभात पांडेय,डॉ विवेकानंद, डॉ हरिओम, डॉ राकेश,डॉ मिथिलेश गौतम, डॉ जगजीत सिंह सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ व तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कालेज की प्राध्यापिका आरजू सिंह ने किया।
Translate »