*उपचुनाव को लेकर भारी संख्या में पुलिस अधिकारी समेत पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैगमार्च*

चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)
आगामी 14 जनवरी को होने वाले नगर निकाय के उपचुनाव को दृष्टिगत करते हुए शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार की सांय एसडीएम सदर व अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पूरे लाव लश्कर एवं साजो सामान के साथ अत्याधुनिक हथियारों से लैस पुलिस बल ने नगर में वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर एक कोने से लेकर एक कोने तक फ्लैग मार्च किया इस दौरान पुलिस की गाड़ियों से परमानेंट सायरन बजता रहा फ्लैग मार्च के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि अगर किसी के भी द्वारा किसी भी प्रकार का प्रलोभन या कही भी दारू ,मुर्गा या रूपया बाटने की जानकारी मिलती है तो तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम नंबर 9454 4174

79,9454401110या फिर 112नंम्बर पर इसकी सूचना दे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मतदान के दौरान अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की जाएगी तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।इस मौके पर सदर एसडीएम यमुना धर चौहान, ओबरा सीओ भास्कर वर्मा ,सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी,थानाध्यक्ष कोन राजेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष हाथीनाला विनोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष जुगैल बुद्धराम

सैनी,थानाप्रभारी निरीक्षक ओबरा विजय प्रताप सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक चोपन प्रवीण कुमार सिंह, डाला चौकी इंचार्ज चन्द्रभान सिंह,गुर्मा चौकी प्रभारी जयशंकर राय ,चोपन कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह,पटवध हल्का इंचार्ज विनीत सिंह,व साथ ही साथ महिला कास्टेबल के साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

Translate »