Wednesday , September 18 2024

सिगरा वाराणसी को 21 रन से हराकर देहरादून अगले चक्र में

समर जायसवाल –
आज के मैच के देहरादून के ख़िलाड़ी आदित्य
हुए मैन ऑफ दी मैच दुद्धी – टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 33वें अन्तर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का
मैच देहरादून और सिगरा वाराणसी के बीच खेला गया।टॉस देहरादून ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।20 ओवरों के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए देहरादून की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 113 रन बनाए। जिसमें आदित्य ने 03 चौके की मदद से 30 रन, अजय यादव ने 04 चौके के मदद से 22 रन तथा रौशन ने 2 छक्के की मदद से 16 रन बनाएं ।गेंदबाजी करते हुए सिगरा के गेंदबाज पीयूष ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट उड़ाये, विशाल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट वही पवन ने 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट अर्जित किये।
बाद में बल्लेबाजी करते हुए सिगरा वाराणसी ने 13 ओवर में 10 विकेट खोकर 90 रन बनाएं । जिसमें खुशग्रा ने 5 चौके की मदद से 27 रन, आदित्य ने 2 छक्का व 1 चौके की मदद से 21 रन, पवन ने 1 चौके की मदद से 5 रन, गेंदबाजी करते हुए देहरादून की टीम के गेंदबाज अजय ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट, आदित्य ने 2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट अर्जित किये ।वही अनिकेत ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट अर्जित किये ।इस तरह से देहरादून ने सिगरा वाराणसी की टीम को 21 रन से पराजित कर,अगले चक्र में प्रवेश कर गयी। देहरादून के खिलाड़ी आदित्य को मैन ऑफ द मैच घोषित कर । आज के मुख्य अतिथि शैलेश मोहन ने पुरस्कार से सम्मानित किया ।वही टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुमित सोनी व सचिव जबी खान ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।निर्णायक की भूमिका इकबाल कुरैसी व अंकुर ने निभाई। स्कोरिंग धीरज ने किया।वही कमेंट्री की भूमिका सचिव जबी खान व इरफान खिलाड़ी ने निभायीं।
Translate »