डी ए वी रिहंद में अभिभावक – शिक्षक गोष्ठी

—- प्राचार्य ने बोर्ड परीक्षार्थियों के अभिभावकों से बच्चों के बेहतर परीक्षा परिणाम के
लिया किया विचार – विमर्श और मांगा सहयोग

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)डी ए वी पब्लिक स्कूल रिहंद नगर में दसवीं और
बारहवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षार्थियों के बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु अभिभावक – शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया । बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों विद्यालय के दिशानिर्देशों को आत्मसात करते हुए विद्यालय के प्रयासों की सराहना की तथा प्रत्येक कदम पर अपने सहयोग
देने की आश्वस्ति देकर अपने सुझाव दिए।
प्राचार्य राजकुमार ने सीबीएसई के नए परीक्षा
पैटर्न, प्रश्नों की प्रकृति,नई मूल्यांकन विधि, प्रत्येक
विषयों की अहमियत के साथ – साथ शेष अल्पावधि में परीक्षा की तैयारी,बच्चों के खान – पान, संग –

साथ, समय नियोजन और इस दिशा में बच्चों के प्रति विद्यालय और अभिभावकों की गंभीर जिम्मेदारियों की चर्चा करते हुए विद्यालय की आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी तथा विश्वास व्यक्त किया कि परस्पर सहयोग से अभीष्ट लक्ष्य की सिद्धि अवश्य होगी। इस अवसर पर कक्षा प्रभारी डॉ. आर के झा, डॉ. दिनेश मिश्र दिनकर, कुमारी ज्योति आदि उपस्थित रहीं।

Translate »