औधौगिक प्रदूषण बन रहा है जीवन के लिए अभिशाप
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत राज पहारी में पर्यावरण समिति का हुआ गठन
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@9956353560
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रासपहरी जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में ग्राम स्तरीय पर्यावरण संरक्षण समिति का गठन कर वनों से अवैध कटान और कब्जा रोकने का ग्रामीणों ने संकल्प लिया साथ ही जिला प्रशासन से औधौगिक प्रदूषण रोकने और एन जी टी के आदेशों के पालन कराने की मांग उठी।ग्राम निर्माण केंद्र संयोजक शिव नारायण और वन समिति के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि गांव को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत रखना है तो बनो के कटान और कब्जा खुद गांव के लोगो को रोकना होगा।कहा कि तीन दिन कुछ लोगो ने उकसावे में आकर पौध रोपण वाली जमीन कब्जा करने की कोशिस की वह निंदनीय है। कहा कि सरकार को औधौगिक प्रदूषण रोकना होगा अन्यथा आने वाली पीढ़ी विकलांगो की होगी।मांग उठाई कि सरकार और जिला प्रशासन एन जी टी के आदेशों का पालन कराये साथ ही ग्रामीणों को शुद्ध पानी चिकित्सा सुविधा की पहल करे।सुदामा प्रजापति ने कहा कि रास पहरी में जांच से पता चला है कि यहां के पानी मे फ्लोराईड, मरकरी है लेकिन शुद्ध पानी के लिए कोई पहल नही हुआ।इस दौरान ग्राम स्तरीय पर्यावरण संरक्षण समिति का गठन कर राधेश्याम को संयोजक और कमलेश मिश्रा को सह संयोजक नियुक्त किया गया ।मौके पर अशोक मौर्या राजन कृष्ण कुमार,आदेश प्रजापति राम विचार,देवनारायण ,दया राम, राम लाल राजा राम ,आदि रहे।