
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में विश्व हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर शुक्रवार को कर्मचारी विकास केंद्र के नेहरू सभागार में स्वरचित काव्य गोष्ठी के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई । प्रतियोगिताओं की कड़ी में पूर्वाहन सर्वप्रथम एनटीपीसी कर्मचारियों व सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों के लिए पत्र लेखन तत्पश्चात श्रुतिलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । अगली कड़ी में एनटीपीसी व सहयोगी प्रतिष्ठान के कर्मचारियों के साथ-साथ कॉलोनी परिसर में रहने वाली महिलाओं के लिए हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । पत्र लेखन में 23, श्रुति लेखन व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं में क्रमशः 43 व 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में हिन्दी काव्य प्रेमियों द्वारा स्वरचित काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें नरसिंह यादव, डी एस त्रिपाठी, सुमन सिंह, लक्ष्मी नारायण, पुर्णिमा श्रीवास्तव, गायत्री सिंह, जयश्री महोबिया, नीरू भारती, मुकेश कुमार, अरुण अचूक, शैलेंद्र कुमार अंबष्ट, देवी प्रसाद पाण्डेय, रुद्रदेव दूबे, प्रेमनाथ, राम सकल यादव ने अपनी-अपनी स्वरचित काव्य रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को देर तक बाँधे रखा । इसके पूर्व विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रशासनिक भवन व परियोजना परिसर स्थित सेवा भवन में कर्मचारियों को शासकीय कार्य में, संघ की राजभाषा हिन्दी का निष्ठा पूर्वक अमन लाने की शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम का संयोजन जनसंपर्क अधिकारी शिक्षा गुप्ता ने किया । कार्यक्रम में काफी संख्या में रिहंदवासी श्रोता के रूप में उपस्थित थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal