एनसीएल निगाही क्षेत्र ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

*स्वास्थ्य शिविर से कुल 210 ग्रामीण हुए लाभान्वित।
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत अन्य जनकल्याणकारी कार्यों के साथ, समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाकर, स्थानीय लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर, दवा वितरण करती रहती है। इसी क्रम में गुरुवार को कंपनी के निगाही क्षेत्र की सीएसआर एवं मेडिकल टीम ने ग्राम पंचायत मधुरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया ।
निगाही के क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ बी कुजूर एवं उनकी मेडिकल टीम ने शिविर में आए कुल 210 मरीजों का चेक अप किया और उनमें दवाइयों का वितरण किया । निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के दौरान 25 गर्भवती महिलाओं एवं 25 कुपोषित बच्चों को हॉर्लिक्स, विटामिन बी काम्प्लेक्स, आयरन टॉनिक एवं प्रोटीन पाउडर दिए गए।
साथ ही साथ शिविर में आये मरीज़ों को व्यक्तिगत स्वच्छता से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
शिविर के सफल आयोजन में ग्राम पंचायत मधुरा के सरपंच श्री लालपति साकेत , सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं निगाही क्षेत्र की सीएसआर एवं मेडिकल टीम ने सहयोग किया ।

Translate »