हल्का बारिस होने पर या हवा चलने पर गुल हो जाती है 50 किलोमीटर तक कि बिजलिअपूर्ती
132 हजार पावरहाउस का विस्तार अधर में लटका
म्योरपुर,बभनी,बीजपुर,नधिरा को नवनिर्मित पावर हाउस से जानी है 33 के.वी की सप्लाई
ऐसे में कैसे पूरा होगा प्रधानमंत्री जी का डिजिटल इंडिया का सपना
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

पिपरी पावर हाउस से म्योरपुर, नधिरा,बीजपुर,बभनी फीडरों को जाने वाली 33 के.वी की लाइन को मानो एक दशक से अभिश्राप सा लग गया हो आलम यह है कि हल्की बारिश हो या हवा चल जाये तो पूरा 50 किलोमीटर तक का क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है ग्रामीण चाहे जितना भी प्रदर्शन कर ले या पुतला फूंक ले विजली अपने ही रुस्टर पर आती है 70 वर्षीय जय प्रकाश, गौरी शंकर सिंह,उमाशंकर सिंह बताते है कि 50 साल पहले भी ऐसी ही बिजलिअपूर्ती कि ब्यवस्था थी और आज भी वही ब्यवस्था है हमारे प्रधानमन्त्री जी डिजिटल इंडिया की सपना देख रहे है लेकिन गांव में सच्चाई कुछ और है बरसात के दिनों में आलम यह रहता है कि लोगो का मोबाइल तक कई दिनों तक चार्ज नही हो पाता ऐसे में प्रधानमंत्री जी का डिजिटल इंडिया का सपना कैसे पूरा होगा उपभोगता केदारनाथ,सरफुद्दीन, अशरफी अग्रहरि,श्यामू,सुनील का कहना है कि हम लोग गांव में ही है लेकिन बिजली विभाग हम लोगो से शहरी दर से बिजली का बिल ले रहे है बिल तो समय से जमा कर रहे है लेकिन विजली नही मिल रही है सूत्रों की माने तो बिजलिअपूर्ती सुचारू रूप से क्षेत्र में सप्लाई के लिये विजली विभाग करीब दो वर्ष पहले 1लाख 32 हजार की पावर हाउस बनाने टेंडर ट्रांसमिशन को दे दिया है ग्राम प्रधान ने देवरी किरविल बॉडर पर विजली विभाग के खाते में ग्राम सभा की जमीन भी ट्रान्सफर कर दिया है बाउजूद इसके आज दो वर्ष बीत जाने के बाद 1लाख 32 हजार की पावर हाउस का कार्य शुरू नही हो पाया न आज तक किसी अधिकारी ने जरूरी समझा न किसी जनप्रतिनिधि ने जनता मरे इन जनप्रतिनिधियों को क्या जनता तो सिर्फ ओट देने के लिये है। वही बिजली विभाग के अधिशासिय अभियंता तेजुराम गौतम ने बताया की पिपरी पावरहाउस से जो 34 केवी के लाइन आ रही है ओ पूरी तरह से जंगल के रास्ते आ रही है यही कारण है कि बारिस होने व हवा चलने पर 33 केवी की लाइन फाल्ट हो जाती है जिसे जंगल के रास्ते जाकर बनाने में समय लग जाता है उन्होंने बताया कि जो 1 लाख 32 हजार के.वी की पावर हाउस देवरी किरविल बॉडर पर बनना प्रस्तावित है अगर यहाँ 1 लाख 32 हजार की पावरहाउस बन जाएगी तो क्षेत्र को फाल्ट की समस्या से निजात मिल जाएगी उन्होंने बताया कि यह पावरहाउस ट्रांसमिशन विभाग को बनानी है इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों के पास से ही मिल सकता है मुझे जानकारी नही है कब से कार्य शुरू होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal