
वैनी सोनभद्र (सुनील शुक्ल)
रायपुर थाना क्षेत्र के तेनुआ मोड़ के पास वध के लिए बिहार ले जाए जा रहे पिकअप से सात पशुओं को ग्रामीणो की मदद से पुलिस ने पकड़ा। बतादें कि पशु तस्कर पिकअप के उपर टमाटर के प्लास्टिक वाला कैरेट से ढक कर एक पीकअप गाड़ी में सात पशुओं को लेकर रायपुर थाना क्षेत्र के पड़री से नहर के रास्ते तेनुआ की तरफ रात्रि लगभग तीन बजे के करीब जा रही थी।गाड़ी चालक को शायद पता नहीं था कि नहर की सफाई हुई है।रात्रि में पानी होने की वजह से नहर पर कीचड़ हो गया था।जिससे गाड़ी फिसल कर

किनारे पर फस गई।रात्रि में ही तस्कर ट्रैक्टर लाकर गाड़ी निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पुलिस को आता देख तस्कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए।रायपुर थाना क्षेत्र में पशु तस्करी का धंधा तो बेरोकटोक चलता है।जब भी कोई गाड़ी पुलिस के हाथ लगी है या तो खराब होने पर या ग्रामीणों की मदद से।यह धंधा इतना तेजी से बढ़ता जा रहा है कि देखने वाले दंग रह जा रहे हैं।दर्जनों की संख्या में पिकअप व ट्रक मीनी ट्रक पशु तस्करी में नियमित रूप से चल रही।लेकिन प्रशासन मुख दर्शक बन देखती रहती हैं। रायपुर थाना क्षेत्र में इस तरह की पशु तस्करी की घटना आयेदिन हो रही है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal