फ़ूड लाइसेंस विभाग द्वारा चलाया गया पंजीकरण अभियान।

समर जायसवाल –

दुद्धी।स्थानीय तहसील मुख्यालय दुद्धी के कृषि उत्पादन मंडी समिति में खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी मयंक दूबे के नेतृत्व में आज सब्जी मंडी दुद्धी में खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति के बारे में जनजागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया।

मण्डी परिसर में उपस्थित समस्त सब्ज़ी आढ़तियों सुनिल कुमार ,वेदप्रकाश , अजय कुमार , लल्लन, विनय कुमार , बादल एन्ड संस के प्रो0 सुषमा देवी,श्रीकांत , राजेश , नंदू , कृष्ण कांत आदि लोगों में जनजागरूकता फैलाते हुए पंजीकरण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मयंक दूबे , संदीप कुमार (दीपू )व मण्डी समिति के राम प्यारे गुप्ता, अनिल पटेल, जगजीवन, अभिषेक सोनी पीआरडी गार्ड मुन्ना समेत अजय चन्द्रवंशी व अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

Translate »