Wednesday , September 18 2024

रासपहरी में वन भूमि कब्जा करने के आरोप में एक धराया

वन समिति के अध्यक्ष के सूचना पर वन विभाग हुआ सक्रिय

म्योरपुर रेंज के कोटर डुब्बा जंगल मे दर्जन भर लोग कर रहे थे कब्जा

म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)

वन प्रभाग रेनुकूट के म्योरपुर रेंज स्थित रास पहरी के कोटर डुबा जंगल मे जायका द्वारा रोपित पौधे काट कर उस पर कब्जा करने की सूचना पर वन विभाग ने बुधवार की शाम स्थानीय युवक्र को पकड़ा है जबकि दर्जन भर महिलाएं और पुरूष वन विभाग को देख कर भाग निकले ।वन समिति के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने बताया कि गाँव के ही दर्जन भर से ज्यादा लोग जंगल साफ कर कब्जे की कोशिश कर रहे थे।जिसकी सूचना वन विभाग को दिया ।और मांग उठाया कि कब्जा कराने वालों को चिन्हित किया जाए।अन्यथा जंगल की 25 विघा जमीन पर कब्जा हो जाएगा।बन दरोगा विजेन्द्र सिंह ने बताया कि मौके पर पहुचते ही लोग भाग निकले एक युवक पकड़ा गया है उससे पूछ ताछ कक जा रही है।बताया कि समय रहते सूचना मिलने से ज्यादा नुकसान नही हुआ है।

Translate »