Wednesday , September 18 2024

म्योरपुर में मिशन कायाकल्प का एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड के सभागार में बुधवार को ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के तहद ऑपरेशन काया कल्प की तैयारी को लेकर खण्ड शिक्षा क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ग्राम प्रधानों का दो पालियों में कार्यशाला का आयोजन कर ऑपरेशन काया कल्प की जानकारी खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय द्वारा दी गयी। श्री राय ने बताया कि स्कूलों में गेट,दरवाजा छत शौचालय आदि को सुसज्जित करना है।

शिक्षकों का आह्वान किया कि वे ग्राम शिक्षा समिति के साथ बैठक कर स्कूलों की स्थिति का जायजा लेकर बजट बनाये और उसे सहायक विकास अधिकारी के यहां योजना की जानकारी दे कहा कि शासन के निद्रेशनुसार जल्द ही स्कूलों का काया कल्प होना है।बताया कि इससे स्कूलों में पर्यावरण जागरूता भी आएगी और छात्रो की रुचि भी बढ़ेगी। मौके पर रजनीश श्रीवास्तव शैलेन्द्र सिंह नितिका शर्मा ,भाग्यश्री शिव चरण मोहन मिश्रा विजय शंकर , आदि उपस्थित रहे।

Translate »