श्रीरामचरितमानस का अखण्ड पाठ हुआ सम्पन्न,विशाल भंडारे में उमड़ी अपार भीड़

समर जायसवाल –

दुद्धी। तहसील मुख्यालय पर स्थित श्री संकटमोचन मन्दिर पर श्रीरामचरितमानस का अखण्ड पाठ का समापन पूरे विधि विधान से हुआ। मन्दिर के प्रधान पुजारी पंडित कल्याण मिश्र व उनके पुत्र ऋषभ मिश्र ने विसर्जन पूजन अर्चन के बाद श्रीरामचरितमानस के अखण्ड पाठ का विश्राम कराया। श्रीरामचरितमानस का अखण्ड पाठ 7 जनवरी से प्रारम्भ होकर 8 जनवरी को प्रातः 10 बजे तक पूर्ण हो गया।श्रीरामचरितमानस अखण्ड पाठ के पूर्ण होने के पश्चात हवन,आरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
पाठ व हवन के बाद विशाल भण्डारे का शुभारंभ हुआ। भण्डारे में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी।श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से भण्डारे को छका।
इस अवसर पर सभी भक्त गण व व्यवस्था से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
इससे पूर्व श्रीरामचरितमानस के अखण्ड पाठ करने वाली मण्डली को पाठ के सम्पन्न होने के बाद श्रीरामकृष्ण सेवा आश्रम दुद्धी की ओर से कम्बल, वस्त्र व ऊनी स्वेटर तथा अनुष्ठान व्यवस्था द्वारा सभी को अंगवस्त्रम भेंट किया गया।

कैप्शन: स्थानीय संकट मोचन मंदिर परिसर में रामकथा कर बाद भंडारे का
प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।

Translate »