समर जायसवाल –
दुद्धी। स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 33वाँ अन्तर्राजीय टूर्नामेंट में आज का मैच टीसीडी B दुद्धी और रावर्ट्सगंज प्रकाश पाली के बीच खेला गया।टॉस जीतकर टीसीडी B दुद्धी की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 20 ओवरों के मैच में बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश पाली रावर्टसगंज की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 148 रन पर सिमट गई।जिसमें अमन ने 5 छक्का 7 चौके की मदद से 71 रन ,समीर आलम ने 2 छक्का व 2 चौके की मदद से 22 रन ,नफासत ने 2 चौके की मदद 20 रन और डिंपू ने 15 रन बनाये।गेंदबाजी करते हुए टीसीडी के गेंदबाज धीरज ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए,नागेन्द्र ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट और प्रतीक ने 4 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट अर्जित किये।
बाद में बल्लेबाजी को उतरी टीसीडी दुद्धी की B टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 149 रन अर्जित किये।जिसमें आरिफ ने 1छक्का 8 चौकों की मदद से 65 रन ,नागेन्द्र ने 1 छक्का 3 चौके की मदद से 32 रन बनाए,रितेश ने 1 चौके की मदद से 8 रन बनाये।गेंदबाजी करते हुए प्रकाश पाली रावर्ट्सगंज के गेंदबाज वीर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट ,ललित सोनी ने 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट अर्जित किये।इस प्रकार से टीसीडी दुद्धी की B टीम ने रावर्ट्सगंज की प्रकाश पाली टीम को 6 विकेट से पराजित किया ।टीसीडी के खिलाड़ी धीरज को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। आज के मुख्य अतिथि डॉ एचपी सिंह ने जिसे पुरस्कार से समान्नित किया।मैच के निर्णायक की भूमिका सुनिल कुमार व इकबाल कुरैसी ने निभाई।कमेंट्री सलीम खान व जबी खान ने किया।स्कोरर की भूमिका इदरीस ने निभाई।
कैप्शन: मैन ऑफ दी मैच टीसीडी दुद्धी के B टीम के खिलाड़ी धीरज को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि डॉ एच पी सिंह।