सिगरौली।बुधवार (08.01.2020) को विभिन्न ट्रेड यूनियनों (सीएमएस (एटक), आरसीएसएस (इनटक), केएसएस(एचएमएस), सीआईटीयू) द्वारा बुलाई गई कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान एनसीएल का कोयला उत्पादन व प्रेषण सामान्य रहा।
बुधवार की प्रथम पाली में एनसीएल ने 100136 टन कोयला उत्पादन किया, जबकि मंगलवार की प्रथम पाली में कंपनी द्वारा 99943 टन कोयला उत्पादन किया गया था।
इस दौरान कंपनी द्वारा किए जाने वाले कोयला प्रेषण (डिस्पैच) भी बाँकी दिनो जैसा सामान्य रहा । बुधवार की प्रथम पाली में एनसीएल ने 110414 टन कोयला डिस्पैच किया, जबकि मंगलवार की प्रथम पाली में कंपनी द्वारा 110770 टन कोयला डिस्पैच किया गया था।
हड़ताल के दौरान कंपनी में बिजली, पानी तथा मेडिकल सेवाओं सहित सभी आवश्यक सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहीं। हड़ताल के दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई।