विकास कार्यो से जुड़ी जानकारी आम आदमी तक पहुँचना जरूरी

म्योरपुर ब्लॉक सभागार में प्रधानो का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Pankaj singh/vikas@snc news

म्योरपुर ब्लॉक सभागार में मंगलवार को ग्राम विकास विभाग केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी हेतु ग्राम प्रधान और आंगनबाड़ी ,मुख्य सेविकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय द्वारा किया गया।इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि गांव में योजनाओं की जानकारी आम लोगो तक पहुँचने से विकास कार्यो को गति मिलेगा और काम भी सही और आवश्यकता अनुसार होगा। योजनाओं की जानकारी प्रधान और अन्य लोगो तक पहुचाने की नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।प्रशिक्षण में सहायक विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि मनरेगा ,स्वच्छ भारत मिशन राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की पूरी जानकारी होनी चाहिए इसके लिए जरूरी है कि हम सब योजनाओं को गहराई से अध्ययन भी करे। सुनील सिंह ,सीमा शर्मा ने मनरेगा और अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि पिछले एक माह में दस दस गांव के लोगो को प्रशिक्षित किया गया ।मौके पर रीता देवी लीलावती ,इंददेव रामचन्द्र मनोज कलावती, समेत रोजगार सेवक और सदस्य उपस्थित रहे।

Translate »