बलुई जलाशय प्रभारी ने ठेकेदार पर बिना बकाया धनराशि जमा किए मछली का शिकार करने का लिखित तहरीर सौपा।*

गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के बलुई बंधी प्रभारी राजकुमार ने अपने उच्चाधिकारियों समेत जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक समेत थानाध्यक्ष को पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि बलुई जलाशय मे मछली शिकार करने का ठेका ग्राम देवपुरा थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर के निवासी एक ठेकेदार को दिया गया है।निगम अनुबंध शर्तों के अनुसार समस्त धनराशि जमा करने के उपरांत ही शिकार करने का आदेश दिया जाता है। ठेकेदार द्वारा तकरीबन 12लाख रूपये बिना जमा किए मछली का शिकार तेजी से किया जा रहा है जब की ठेकेदार द्वारा लिखित रूप से सहमति पत्र दिया गया था की बकाया धनराशि जमा करने के उपरांत ही बंधी मे मछली का शिकार उसके द्वारा कराया जाएगा प्रभारी का आरोप है कि निरिक्षण के दौरान तेजी से मछली का शिकार करते पाया गया जो नियम विरुद्ध है इसी आधार पत्र संम्बधित अधिकारीयो को पत्र लिख कर ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की माँग की गयी है।

Translate »