प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंसाबांध में 1:30 बजे तक नहीं बना एमडीएम।भोजन की आस लगाए बैठे रहे बच्चे।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

अध्यापकों ने हैंडपंप खराब होने का लगाया आरोप।

बभनी। विकास खंड के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय भैसाबांध में 1:30 बजे तक मध्याह्न भोजन नहीं बनाया गया था जब विद्यालय में अध्यापकों से जानकारी ली गई तब विद्यालय में उपस्थित प्रधानाध्यापक विरेंद्र कुमार ने बताया कि कल हैंडपंप खराब हो गया था जिसके कारण भोजन अबतक नहीं बनाया जा सका विद्यालय में उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुल छात्रों की उपस्थिति 22 और प्राथमिक विद्यालय में उपस्थित रहे विद्यालय में बच्चों को

एमडीएम न बनना यह कितने बड़ी चिंता की विषय है जब रसोईयों ने बताया कि कल हैंडपंप खराब हो गया था इसलिए बच्चों को खाना बनाने में विलंब हो गया प्रधानाध्यापक विरेंद्र कुमार ने बताया कि परिसर में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित की जाती हैं जिसमें हम दो अध्यापक और एक शिक्षामित्र हैं जब बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दोनों अध्यापक समय से आते हैं लेकिन शिक्षामित्र अरविंद कुमार हैं जो प्रतिदिन विद्यालय में नहीं आते हैं विद्यालय में शौचालय प्रयोगविहीन हैं और परिसर की साफ सफाई भी नहीं थी वहां कचरों का अंबार लगा है। जब ग्राम प्रधान राज नरायन से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि कल हैंडपंप खराब हो गया था जिसकी सूचना कल मुझे मिली और आज बनवा दिया जायेगा।

1.30 बजे के बाद जब भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सुरेश विश्वकर्मा ने विद्यालय पहुचकर उच्चाधिकारियो से शिकायत करने की बात की तब भोजन बनाना चालु हुआ।

Translate »