समर जायसवाल –

कनहर नदी तट पर उमड़ा दर्शकों का जन सैलाब।
दुद्धी।जोरकहू की रमणीयता बरबस अब फ़िल्म निर्माताओं को अपनी ओर खींचने लगी है ।नतीजन आज इसके तट पर भोजपुरी फ़िल्म ‘यूपी 64’ फ़िल्म की कई दृश्य शूट किए गए।

फ़िल्म की शूटिंग की सूचना क्षेत्र के लोगों को लगी तो वे अपने को रोक नही पाए और वे पहुँच गए सोनभद्र के गोवा शूटिंग देखने।पूरे दिन दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही और उन्होंने शूटिंग के लुफ्त उठाया।सुनील मांझी के निर्देशन में यह फ़िल्म बनाई जा रही है जिसके निर्माता राजेश शुक्ला व रीना सिंह है। नायक की भूमिका प्रमोद प्रेमी व अदाकारा की भूमिका ऋतु सिंह निभा रही है वहीं सहयोगी कलाकारों की भूमिका में अमित शुक्ला , देव सिंह , सुप्रिया ,नीलम पांडेय निभा रही है।
फ़िल्म के लेखक पिंकू दूबे हैं। मशहूर गीतकार कृष्णा बेदर्दी इस फिल्म के गीतकार व संगीतकार हैं। फिल्म के गानों के पार्श्वगायक प्रमोद प्रेमी यादव और पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह हैं। संगीतमय मुहूर्त के समय सुप्रसिद्ध गायिका प्रियंका सिंह की सुमधुर आवाज में कृष्णा बेदर्दी के संगीत निर्देशन में गाना रिकॉर्ड किया गया। सभी गाने बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय बन रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal