Wednesday , September 18 2024

सौरभ कान्त पति तिवारी बने राष्ट्रीय युवा उत्सव के युवा आदर्श (Youth Icon)

सोनभद्र।12 जनवरी 2020 से 16 जनवरी 2020 तक भारत सरकार व उ0 प्र0 सरकार की भागीदारी से लखनऊ में 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रदेश सरकार द्वारा जनपद सोनभद्र के ऊर्जावान युवा युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी को युवा आदर्श(Youth Icon) के रूप में आमंत्रित किया गया है।बता दें कि उ0 प्र0 के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी द्वारा कार्यो के उपलब्धियों के आधार पर जनपद से युवा आदर्शो के नाम मांगे गये थे।इसी क्रम में जनपद में युवा गतिविधियों में योगदान के साथ-साथ,स्वच्छता मिशन,नशामुक्ति अभियान,मतदाता जागरूकता अभियान,पौध रोपण,जल संचयन,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान,शिक्षा जागरूकता अभियान,अल्प बचत,पक्षी बचाओ अभियान,कम्बल वितरण,स्वास्थ्य शिविर,निर्धन कन्याओं के विवाह,खेल-कूद आदि क्षेत्रों में सराहनीय योगदान के लिए श्री तिवारी का नाम युवा आदर्श के लिए आमंत्रित किया गया। श्री तिवारी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले युवा उत्सव में चयनित किये जाने पर जनपद के युवाओं में काफी हर्ष है।इस बाबत सौरभ का कहना है कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में युवा आदर्श के रूप में प्रतिभाग करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।उन्होंने जनपद के हर व्यक्ति को धन्यवाद देते हुए कहा कि निश्च्य ही यह सभी के आशिर्वाद व समर्थन की देन है और उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओ के प्रति भी विशेष आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय एंव देश के लोकप्रिय प्रधामंत्री जी भी उपस्थित रहेंगे।संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौरभ से मिलकर उन्हें बधाई दिया।इस अवसर पर युवक मंगल दल के जिलाउपाध्यक्ष रजनीश कुमार पाण्डेय,महामंत्री नागेन्द्र मोदनवाल,मंत्री मनोज कुमार दीक्षित,रोहित चौहान,जितेंद्र मौर्य,साहिद खान,बिरजू पटेल,रमेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Translate »