
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्वजिलाधध्यक्ष ने पुलिस को किया सूचित।
बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत बजिया (करकच्छी) के ग्राम प्रधान पुत्र राम चंदर जो शिक्षामित्र हैं और ग्राम प्रधान का प्रतिनिधित्व करते हैं जो अपने बोलेरो पर उतर प्रदेश सरकार का प्लेट लगाकर चलते हैं जब युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूछा गया तब राम चंदर ने बताया कि मेरी पत्नि रीता देवी ब्लाक कोआर्डिनेटर है इसलिए मैं उत्तर प्रदेश सरकार का प्लेट लगाकर चलता हुं। यदि स्थानीय लोगों की मानें तो लगभग तीन वर्षों से गांवों में इस बैनर का प्रयोग कर रहा है जब थाने की ओर जाता है तब प्लेट निकाल कर रख लेता है और बाहर जाने पर पुन:प्लेट लगा लेता है जब ये बात चट्टी चौराहों पर जोरों से चलने लगी तभी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस बात को देखते हुए युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तभी मौके पर अपने मय हमराहियों के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक संजय पाल ने उत्तर प्रदेश सरकार का प्लेट निकाल कर गाड़ी

विकास खंड परिसर से थाने पर ले गए संजय पाल ने बताया कि सरकार के इस बैनर का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मामले को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने कहा कि सरकार के नाम को दुरुपयोग करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मौके पर युवा मोर्चा से सुरेश विश्वकर्मा उमेश कुमार लालता प्रसाद इसके अतिरिक्त रामेश्वर शर्मा रविंद्र पांडेय (सोनू) सुखवंती समेत ब्लाक के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal