Wednesday , September 18 2024

अबोध बच्चों समेत पांच लोगों की हत्या से मानवता हुई शर्मसार- सुशील पासी

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

प्रयागराज-सोरांव तहसील के युसुफ़पुर गांव में 5 जनवरी को एक ही परिवार में पांच लोगों की निर्मम हत्या हुई जिसमे दो बच्चें भी शामिल है। जिन्हें अपराधियों ने बुरी तरह हत्याकर मानवता को शर्मसार किया हैं ऐसी निर्मम हत्या पर स्तब्ध हुँ ! प्रशासन से तत्काल आरोपियों का खुलासा करने की मांग की गईं। योगी सरकार में अपराधी बेख़ौफ़ हैं ।

उक्त बातें आज रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव,इलाहाबाद के प्रभारी सुशील पासी ने परिवारिकजनों से मुलाकात कर कही ।

इस अवसर पर अनुग्रह नारायण सिंह पूर्व विधायक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगापार राम किशुन पटेल, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, अंशुमान सिंह पटेल,राम प्रवेश पासी, अजय प्रकाश सरोज, हरदेव सिंह , नशीम हाशमी , शुभम शुक्ला, अनुराग, मुकुंद तिवारी, दीपचंद तिवारी, सौरभ चौधरी, अनिल पांडेय, आब्दी इलाहाबादी , विभाकर भारती आदि लोग उपस्थित होकर संवेदना ब्यक्त किए।

Translate »