नागरिकता कानून की भाजपा कार्य कर्ताओं ने बैठक कर दी जानकारी।

बकरिहवा/सोनभद्र (राहुल तिवारी) भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को अंजानी तथा लीलाडेवा सेक्टर में सभाओं का आयोजन किया गया । जिसमे नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को बताया गया कि यह कानून किसी भी भारतीय से संबंधित नहीं है ।यह कानून अवैध रूप से भारत में प्रवास कर रहे लोगों के लिए है। इन प्रवासी लोगों में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित पाकिस्तानी, बांग्लादेशी एवं अफगानी अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है। यह कानून किसी भी समुदाय विशेष को नहीं बांटता है न ही संविधान के किसी अनुच्छेद का उल्लघंन नहीं करता है। इस अवसर पर अंजानी प्रभारी विष्णु कांत दुबे,लीलाडेवा प्रभारी श्यामनारायण सिंह, भाजपा जिला मंत्री ,दिवाकर चौबे,अवधेश तिवारी, श्याम मोहन जायसवाल ,एवं सेक्टर के सभी बूथ अध्यक्ष व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Translate »