एनसीएल में ‘वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2019’ का हुआ शुभारम्भ
भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2019 का शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय ने शून्य क्षति दक्षता हासिल किए जाने की अपील की और कहा कि कोयला खनन प्रक्रिया में हमारी सुरक्षा (सेफ्टी) व्यवस्था ऐसी दुरूस्त हो कि दुर्घटना की संभावना न रहे।
उन्होने यह भी कहा कि खदानों में बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मचारी और संविदा कर्मी भारी मशीनों (एचईएमएम) के साथ काम करते हैं। ऐसे में कामगारों एवं मशीनों की सुरक्षा को लेकर एनसीएल प्रबंधन हमेशा सतर्क और जागरूक है, साथ ही साथ आवश्यक सुरक्षा उपकरणो की समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु पूर्णत: कटिबद्ध हैl
उन्होंने शिक्षण, प्रशिक्षण और पुनःप्रशिक्षण के द्वारा सुरक्षित कार्य प्रथाओं के प्रति निरंतर कर्मियों को जागरूक करने पर ज़ोर दिया और साथ ही कामगारों से अपील किया कि सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता न करें l
इस अवसर पर एनसीएल कर्मियों ने शपथ ली कि वे सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए अपने आपको समर्पित करेंगे तथा सभी संवैधानिक प्रावधानों का पालन करने हेतु प्रयत्न करेंगे। सुरक्षा शपथ में इस बात पर जोर दिया गया कि वे शून्य क्षति दक्षता प्राप्त करने हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे l कार्यक्रम में जेसीसी सदस्य श्री मुन्नीलाल यादव और सीएमओएआई के श्री सर्वेश सिंह, मुख्यालय के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
गौरतलब है कि 13 जनवरी 2020 तक चलने वाले वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न उच्च स्तरीय टीमें एनसीएल की खदानों में अपनाए जा रहे सेफ्टी मानकों का निरीक्षण करेंगी तथा अपनी-अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी। इस रिपोर्ट के आधार पर कंपनी में सेफ्टी से जुड़े सुधार किए जाएंगे एवं नए कदम उठाए जाएंगे।c