(रामजियावन गुप्ता/राहुल तिवारी)बीजपुर (सोनभद्र) संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बख्रिहवा के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय 9वी अंतरराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दादा चौराहा बख्रिहवा ने बीएचयू को 3 के मुकाबले 1 सेट से जीत लिया। दो दिनों से चल रहे मुकाबले में उ.प्र.,म.प्र., छत्तीसगढ़ से कुल 23 टीमो ने प्रतिभाग किया जिसमे लिग और क्वाटर फाइनल के कांटे पुर्ण संघर्ष के बाद बीएचयू
वाराणसी,सिद्धिकला म.प्र.,आई क्लब अनपरा और दादा चौराहा बख्रिहवा सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हुए। बेस्ट आफ थ्री सेमीफाइनल का पहला मुकाबला दादा चौराहा बख्रिहवा और सिद्धिकला के बीच खेला गया। जिसमें दादा चौराहा बख्रिहवा ने सिद्धिकला को 21-12, 21-15 से हराया। दूसरे मुकाबले में बीएचयू वाराणसी ने आई क्लब अनपरा को 21-8,21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि गौरव सिंह ने बीएचयू वाराणसी और दादा चौराहा बख्रिहवा
के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके खेल को प्रारंभ कराया जिसमें दादा चौराहा बख्रिहवा ने बीएचयू को 25-19,20-25,25-20,25-14 जीतकर खिताब अपने नाम किया।निर्णायक के भूमिका में कैलाश यादव,रामप्रताप पनिका,खुर्शीद आलम, कमेंटेटर भागवत व रामचरण और स्कोरर की भूमिका विनोद कुमार अयाम ने निभाई। इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीराम बियार,श्याम लाल,श्यामकार्तिक जायसवाल,धीरेंद्र जायसवाल, जिला मंत्री भाजयुमो दिवाकर चौबे,पूर्व जिला पंचायत रामप्रसाद गोड़, श्याम सुंदर जायसवाल,अधिवक्ता आलोक सिंह,रामप्रसाद, ब्रजेश कुमार सिंह,जिन्दलाल के साथ साथ भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal