मुग़लसराय ने गाजीपुर को 30 रनों से हराया।

समर जायसवाल-

दुद्धी।स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 33वाँ अन्तर्राजीय टूर्नामेंट में आज का मैच मुग़लसराय और गाजीपुर के बीच खेला गया।गाजीपुर के टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।20 ओवरों के मैच में बल्लेबाजी करते हुए मुग़लसराय की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए ।सार्थक ने 2 छक्का 4 चौकों की मदद से 34 रन बनाए ,अकरम ने 4 छक्का 1 चौका की मदद से 31 रन बनाये,रवि मौर्य ने 2 छक्का 2 चौकों की मदद से 27 रन बनाए और सुबोध ने 1 छक्का व 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाए ।गेंदबाजी करते हुए गाजीपुर के गेंदबाज ओसाम बिन वशीम ने 4 ओवर में 5 रन देकर दो विकेट लिये ,दानिशाल ने 3 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिये और तैमूर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट अर्जित किये।
बाद में बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर की टीम 148 रन पर सिमट गई।जिसमें ओसामा बिन वशीम ने 2 छक्का व 2 चौका की मदद से 24 रन , एहतशाम ने 1 छक्का 2 चौका की मदद जे 23 रन बनाए ,हिमांशु ने 2 छक्का 1 चौका की मदद से 19 रन बनाए व तैमूर ने 3 चौके की मदद से 17 रन बनाए।मुग़लसराय के गेंदबाज रवि मौर्य ने 3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके , विजय यादव ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए,सार्थक ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट अर्जित किये।इस तरह मुग़लसराय की टीम ने गाजीपुर टीम को 30 रनों से पराजित किया।मुग़लसराय के खिलाड़ी रवि मौर्या को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।जिसे आज के मुख्य अतिथि हर्ष इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर लवकेश कुमार (मिंटू) व राहुल ने पुरस्कार से सम्मानित किया।निर्णायक की भूमिका गांधी खान व इकबाल कुरैसी ने निभाई ,स्कोरर की भूमिका आर्यन जायसवाल व कमेंट्री इरफान खिलाड़ी व वरुण जौहरी ने निभाया।

Translate »