विंढमगंज में सत्संग , संस्कार व शिक्षा के माध्यम से नशा मुक्त गांव बनाने का लिया संकल्प

समर जायसवाल

विंढमगंज इलाके में नए वर्ष के शुभारंभ पर एकल अभियान के तहत वृक्ष लगाकर स्वागत किया अंचल रेणुकूट कार्यकारिणी के अध्यक्ष अमरकेश सिंह जी ने इस पूरे कार्यक्रम को आयोजित किया बीते दिनों कुड़वा ग्राम पंचायत में एकल अभियान के समिति के द्वारा वृक्ष लगाकर शुद्ध हवा नव वर्ष की मंगल कामना किया एवं सत्संग शिक्षा संस्कार के माध्यम से नशा मुक्ति गांव बनाने के लिए संकल्प लिया ।श्री सिंह जी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कैलेंडर नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो तथा आदिवासी दलित समाज से कुरीतियों एवं बुराइयों का अंत हो समाज के प्रत्येक व्यक्ति को नशे के खिलाफ चेतना आवश्यक है इस उद्देश्य को लेकर एकल अभियान नशा मुक्ति गांव बनाने हेतु प्रत्येक गांव में सत्संग का आयोजन किया जा रहा है सत्संग के माध्यम से एकल अभियान नया संदेश देकर नशा मुक्ति गांव व नव निर्माण भारत का कामना करता है कि हम सभी के द्वारा ही समाज को खोखला करने वाली बुराई नशा का सेवन को जड़ से समाप्त करना होगा तभी नया युग का निर्माण होगा इस मौके पर बुद्धि नारायणगढ़ राजकुमार प्रदीप कुमार बलवंत सुजीत कुमार यादव रामकुमार रमेश कुमार देव कुमार मोहन लाल यादव राजेश कुमार महिपतसिंह गौड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।

Translate »