सोनभद्र।पन्नूगंज थाना इलाके के बरइल गांव के पास पिकअप के धक्के से दो लोगो की मौत।

जानाकरी के अनुसार रावर्ट्रसगंज की तरफ से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर पैदल जा रहे श्रीकांत पुत्र लालजी 55 वर्ष निवासी वरइल व दयाराम पुत्र फौजदार 60 वर्ष निवासी सरइगढ को धक्का मारते हुए पुलिया से टकराकर पलट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पन्नुगंज पुलिस ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया, जहां दोनों की मौत हो गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal