मूर्धवा बीजपुर मार्ग पर 24 घंटे से चल रहा है जाम से नही मिल रहा छुटकारा

शनिवार को भी लगा रहा वाहनों की कतार नही मिल रही है राहत

म्योरपुर पिपरी थाना के रनटोला मूर्धवा के बीच लगा है जाम

म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)

मूर्धवा बीजपुर, छत्तीसगढ़ को जाने वाली राज्य मार्ग के म्योरपुर पिपरी थाना के बीच आश्रम मोड़ मूर्धवा के बीच शनिवार को 24 घंटे बाद भी जाम से लोगो को छुटकारा नही मिल पाया है।आर वाई सिंह घाट पर सरिया और लोहा लदे दो वाहनों के खराब होने से जाम की समस्या उत्पन्न हुई है।शनिवार को भी मूर्धवा बीजपुर के बीच चलने वाले 24 और छत्तीसगढ़ से रेणुकूट चलने वाली बसों का संचालन आश्रम मोड़ तक ही हो सका। कुछ बसे मूर्धवा तक गयी भी तो उन्हें तीन से चार घंटे का समय लग गया ऐसे में दर्जनो छात्र और सैकड़ो मजदुरो का काम शनिवार को भी छूट गया।बस एजेंट बबलू ने बताया कि बसों का संचालन पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।रनटोला के प्रधान दिनेश विजय गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की रात भी यात्रियों को परेशानी हुई लोग बियामोड से रनटोला के बीच घंटो बिना खाये पिये फसे रहे ।जबकि सड़क बीच खराब वाहन को शनिवार को भी ठीक नही किया जा सका था। केवल बाइक वाले ही किसी तरह से आ जा पा रहे थे। म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेश चंद ने बताया कि शनिवार को दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रनटोला कटौली मोड़ पर लगाया गया हैं।वे लोग वाहनों को थोड़ी थोड़ी देर में वाहनों को वनवे कर जाम खत्म कराने की कोसिस में लगे है।बताया कि आर वाई सिंह घाटी पिपरी थाना में पड़ता है।वहा भी जाम की सूचना दी गयी है।बताया कि कोतवाली दुधी के रजखड़ से भी वाहनों को रनटोला की ओर मोड़ दिया जा रहा है जिससे और स्थिति खराब हो रही है।

Translate »