
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर पुनर्वास निवासी की विषाक्त खाने से शनिवार को एनटीपीसी धन्वन्तरि चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयप्रकाश पाल पुत्र दीनदयाल 62वर्ष ने शुक्रवार को विषाक्त पी लिया था उपचार के दौरान शनिवार को एनटीपीसी धन्वन्तरि चिकित्सालय में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बीजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी के लिए भेज दिया और विषाक्त खाने के कारणों का जांच में जूट गई। जयप्रकाश अपने।पीछे पत्नी और 6 वर्षीय बच्चे को छोड़ गया। पत्नी मुन्नी ने बताया गरीबी से तंग आकर मेरे पति ने जहर खाया लगभग 2 साल पहले किसी कम्पनी में काम करते थे फिर वहां से निकाल दिया गया और घर मे खाने को कुछ नही हैं। शुक्रवार को मेरे पति ने विषाक्त खा लिया हमलोग उनको लेकर म्योरपुर सरकारी अस्पताल पहुंचे वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन पैसा न होने के कारण हमलोग वापस एनटीपीसी रिहन्द के धन्वन्तरि चिकित्सालय ले आये जहाँ जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal