कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बैठक सम्पन्न

डाला|स्थानीय सेक्टर सी हनुमान मंदिर परिसर में शुक्रवार की देर शाम उत्तर प्रदेश राज्य सीमेंट निगम के पूर्व कर्मचारियों व मलिन वासियों की समस्या को लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस( इंटक )जिला अध्यक्ष हरदेव तिवारी के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।जिसमें समस्याओं के समाधान को लेकर जिलाधिकारी सोनभद्र के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।

इस दौरान लोगों ने कहा कि स्थानीय कंपनी के सीएसआर कि सुविधाएं मलिन बस्ती वासियों को नहीं मिल पाने से लोग चिकित्सा,शुद्ध पेयजल, शौचालय, आवास, रोजगार, शिक्षा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। कहा गया कि वर्तमान अल्ट्राटेक सीमेंट में कार्यरत कर्मचारियों के वेतनमान में भेदभाव एवं विसंगति को दूर करने के लिए शासन प्रशासन को अवगत कराया जाएगा बैठक में वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय कंपनी द्वारा यहां के गरीब रहवासियों को किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बैठक इसका संचालन इंटक के जिला महासचिव शमीम अख्तर खां ने किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सीमेंट के पूर्व कर्मचारी सजावल पाठक, केदारनाथ, रविनाथ सिंह, दीनानाथ शर्मा, नंदू पटेल, रविंद्र देव पाण्डेय, डाला श्रमिक संघ के महामंत्री उत्तम मिश्रा, ओमप्रकाश तिवारी, अश्वनी तिवारी, बबूंदर पाठक, हरिशंकर गोड़, संजय पासवान, आशा शर्मा आदि मौजूद रहे।

Translate »