समर जायसवाल –

दुद्धी/सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के बघाड़ू गाँव में पेट्रोल पंप के समीप सुबह लगभग 9 :00 बजे दुद्धी पुलिस टीम ने बलात्कार के मामले में वांछित अपराधी राकेश कुमार 35 वर्ष पुत्र रामअवध निवासी नेवादा पोस्ट सोगाई थाना सैय्यदराजा ,चंदौली को गिफ्तार कर लिया है जिसे कार्रवाई उपरांत जेल दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त पर धारा 376 आईपीसी के अंतर्गत दुद्धी कोतवाली में मुकद्दमा पंजीकृत किया गया था।पुलिस कई दिनों से अभियुक्त की तलाश में थी की मुखबिर की सूचना पर वे स्वयं अपने हमराहियों साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया ,उनके अलावा टीम में एसएसआई वंशनारायण यादव, कॉन्स्टेबल संतोष यादव,मुकेश कुमार,सत्य प्रकाश,नीरज कुमार,सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal