
नाली के अभाव में सड़कों पर बहता गन्दा पानी।
गुरमा सोनभद्र जिला जेल सड़क पर जगह जगह जल जमाव और गढ्ढो में तब्दील होने के साथ घरों का बहता गन्दा पानी से आम लोगों को आवागमन के प्रति काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि मारकुंडी राज मार्ग से जिला कारागार की दुरी लगभग4किमी होगी। पटरी विहिन सींगल सड़क इन दिनों जगह जगह गढ्ढो में तब्दील हो गया है वहीं गुरमा नगर पंचायत में नाली के अभाव में बस्ती का पानी सड़क पर बहने से आम लोगों का राह चलना और भी दुबर हो गया।जब कि इसी सड़क से जिला कारागार की वाहन समेत जिले के उच्चाधिकारियों का समय-समय पर आवागमन होता रहता है इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय लोगों समेत कारागार अधीक्षक ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को को भी करा चुके हैं लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की गई। जिससे आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब सड़क मरम्मत कराने की मांग किया है। जिससे आम लोगों को आवागमन के प्रति राहत मिल सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal