सप्लाई इंस्पेक्टर के मेहरबानी से दुद्धी में नही हो रही सिलेंडर की होम डिलीवरी, वसूले जा रहे पूरे पैसे।

समर जायसवाल –

एजेंसी चालक द्वारा हो रहा उपभोक्ताओं का शोषण,आये दिन उपभोक्ताओं से होता है कीच कीच।

शासनादेश के मुताबिक उपभोक्ताओं को घर घर सिलेंडर पहुँचाने का प्राविधान होने के बावजूद उपभोक्ता को मजबूरन गैस एजेंसी से ही सिलेंडर लाना पड़ रहा है।
और कोई भी अगर सिलेंडर एजेंसी से ही डिलेवरी लेना चाहें तो उसे गैस के मूल्य में बीस रुपये का डिलेवरी चार्ज की छूट दी जानी चाहिए
आज जाबर गांव के निवासी सत्यनारायण साइकिल से ढोकर सिलेण्डर ला रहे थे ने बताया कि आज 778 का पर्ची थमाकर 800 रुपये की वसूली की गई जब उन्होंने पैसे वापस करने की बात की गई तो उन्हें डांटकर फटकार कर वापस कर दिया गया।

गैस सिलेंडर एजेंसी से लेने पर भी कोई रियायत नही दी गयी।उल्टे ही रसीद से ज्यादा रकम वसूल ली गई।जब भी होम डिलीवरी की बात की जाती है तो एजेंसी के कार्यरत कर्मचारी उलझने लगते है और अनाफ़ शनाफ़ बकने लगते है।

उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी कराए जाने की मांग की है साथ ही एजेंसी की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है

Translate »