अनपरा सोनभद्र । डायमंड म्यूजिक एंटरटेनमेंट बैनर के तले बन रही निर्माता सुशील सिंह निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती की भोजपुरी फिल्म “जन्मदाता” की लीड रोल की शूटिंग में आयी अभिनेत्री नीलम नीलू के रोमांटिक , लव,इमोशनल एवं एक्शन को देखने के लिये उर्जान्चल के बच्चे,बूढ़े, नौजवान ,माताये एवं बहनों का हुजूम उमडां हुआ था।वही नीलम नीलू अपनी लोहा मनवाने के लिये उर्जान्चल के वादियों में आतुर दिख रही थी।बताते चले कि भोजपुरी गानों की बात करें तो इन गानों में डांस और गाने का जबरदस्त तालमेल होता है। भोजपुरी फिल्मों के गानों में अभिनेत्री नीलम नीलू का अद्भुत जलवा है । उर्जान्चल के भोजपुरी सिने फैंस के दिलों की धड़कन इन दिनों बनती जा रही है। भोजपुरी फिल्मों में गाने का खासा महत्व होता है और ज्यादातर ऐसे गाने जो एक्टिंग और डांस से भरपूर होता है।भोजपुरी स्टार नीलू का असली नाम है नीलम और उन्होंने भोजपुरी के हर छोटे बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। दूसरी तरफ दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ,अरविंद अकेला “कल्लू “के साथ -साथ अन्य भोजपुरी के हर नामचीन अभिनेताओं के संग एलबम बना चुकी है और कई हिट फिल्में दे चुकी है। नीलम नीलू गायिका होने के साथ अभिनेत्री भी है। उनके कई गाने आज भी भोजपुरी के हिट नंबर्स है। उर्जान्चल के वादियों में अपनी जलवा विखेर रही भोजपुरी स्टार नीलम नीलू की शानदार आगाज़ ने पत्रकारों को साक्षात्कार लेने के लिये मजबूर किया।भोजपुरी सिने स्टार नीलम नीलू से एडिटर इन चीप एस एन सी उर्जान्चल संजय द्विवेदी से खास बात चीत।आप का झुकाव फिल्मी दुनिया की और कैसे गया ?मुझे बचपन से गाना गाने का शौक था ।मैं गाना गाते गाते मैं एक्टिंग के दुनिया में कब आई इसका एहसास ही नही हुआ और मैने कई भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार के साथ एलबम में काम करते मेरी पहचान बनी और मैं फिल्मी दुनिया मे फ़िल्म बनाने के लिये सफरनामा की शुभारम्भ की हमारी पहली फ़िल्म
“करब विवाह कचहरी “बना जिससे अपने कैरियर के जीवन स्टार्ट किया।आप की फिल्मी दुनिया का सफरनाम क्या है?नीलम नीलू बनारस के रहने वाली है। मुम्बई में जा कर अपनी फिल्मी सफरनामा की शुरुआत की रही है।नवी क्लास से फिल्मी दुनिया मे काम करने आई अपने जीवन के दो फिल्मों के फिल्माकंन के बाद में अपरिहार्य कारणों से फिल्मी दुनिया मे काम करना छोड़ दिया और अभी दो वर्ष से फिर फिल्मी दुनिया मे मेरा उदय हुआ है। हमने मराठी मुबी में काम किया, हिंदी वेव सीरीज,हिंदी एलबम,प्यार तो प्यार होला ,लल्लू की लैला में रोमांस लव की बेहतरीन एक्टिंग की।हाल में ही आप की कौन फ़िल्म आने वाली है।
हमारी दो फ़िल्म रिलीज हुई ।प्राइम टाइम,आशियाना जगाचे होते थोड़े हाच का गुना
सहित दर्जनों एलबम में काम किया जो यूट्यूब पर आज भी धमाल मचा रही है।अभी हाल ही मेंडायमंड म्यूजिक एंटरटेनमेंट बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म “जन्मदाता”में लीड रोल मिला है।आज सुबह से ही उर्जान्चल के दर्शको द्वारा आपके साथ सेल्फी ली जा रही इसके पीछे राज क्या है?हमे उर्जान्चल के सुनहरे वादियों में जन्मदाता फ़िल्म की शूटिंग में जलवा विखेरने का मौका मिला ।
मुझे यहाँ आकर अच्छा लगा हालांकि दर्शको को हमारी एक्टिंग पसंद आई है इसी से सेल्फी के लिये बच्चे ,बूढ़े,नौजवान,माताये और बहनों के हुजूम जुटा था।एक कलाकार को इससे बड़ा क्या सुनहरा मौका मिलेगा।हम अपने फ़िल्म निर्माता सुशील सिंह के शुक्रगुजार है जो हमे मौका दिये।