Wednesday , September 18 2024

एसपी ने ओबरा थाने का किया निरीक्षण

ओबरा/सतीश चौबे
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को थाना ओबरा का वार्षिक निरीक्षण किया।इस दौरान सर्वप्रथम महोदय द्वारा गार्द की सलामी लेते हुए सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए, थाने पर असलहों को व्यवस्थित रखरखाव हेतु प्रभारी निरीक्षक ओबरा को निर्देशित किया गया।

एसपी ने थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने एवं थाने पर आने वाले पीड़ित/शिकायतकर्ता को पीली पर्ची देते हुए प्रार्थना-पत्रों को रजिस्टर में क्रमबद्ध तरीके से अंकित कर उसकी शत-प्रतिशत सुनवाई करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।इस दौरान ओबरा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Translate »