रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) राष्ट्रीय गुणवत्ता चक्र सम्मेलन 2019 का आयोजन गत वर्ष के माह दिसंबर में 26 से 29 तारीख तक आईआईटी बीएचयू, वाराणसी में आयोजित किया गया । जिसमें भारत वर्ष के 400 कंपनियों के लगभग 1700 के आस-पास टीमों ने भाग लिया । इस आयोजन में एनटीपीसी रिहंद परियोजना के सीएचपी विभाग की ब्लैक डायमंड, मेडिकल विभाग की जीवन ज्योति एवं एमजीआर विभाग की लौहपथ वाहिनी नामक कुल तीन टीमों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
प्रतियोगिता की समाप्ति पर निर्णायक मंडली ने सीएचपी विभाग की ब्लैक डायमंड व मेडिकल विभाग की जीवन ज्योति टीम को एक्सिलेन्स एवार्ड विजेता घोषित किया । साथ ही साथ एमजीआर विभाग की लौहपथ वाहिनी टीम को एक्सिलेन्स एवार्ड के अलावा मॉडल प्रदर्शिनी में उपविजेता का खिताब भी प्राप्त हुआ ।
रिहंद परियोजना के इन तीनों टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के पश्चात मिले उपरोक्त पुरस्कारों से परियोजना कर्मियों एवं अधिकारियों में खुशी की लहर व्याप्त है । परियोजना प्रभारी महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू ने परियोजना की इस उपलब्धि पर टीम में शामिल सदस्यों को विशेष धन्यवाद का पात्र बताया । उन्होने टीम के सभी सदस्यों को बधाइयाँ देते हुए आगामी भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद भी जताई ।