Wednesday , September 18 2024

उम्भा जमीन विवाद मे हुये नरसंहार मे जाँच टीम ने शासन को सौपी जाँच रिपोर्ट

सोनभद्र

उम्भा जमीन विवाद मे हुये नरसंहार मे जाँच टीम ने शासन को सौपी जाँच रिपोर्ट

सोनभद्र मिर्जापुर में 660 करोड़ रुपए की 6602 एकड़ सरकारी जमीन पर रसूखदार और कृषि सहकारी समितियों के माध्यम से किया था कब्जा

जांच में जिम्मेदार तत्कालीन नायब तहसीलदार, तहसीलदार, राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की गई है

जांच रिपोर्ट में तत्कालीन जिलाधिकारी की कार्यप्रणाली ऊपर उठाए गए हैं सवाल

जांच में 5 पुलिसकर्मियों पर भी की गई कार्रवाई 1 महीने का वेतन काटने का दिया आदेश

17 जुलाई में सोनभद्र उम्भा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुये नरसंहार मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों जिले के जमीन घोटाले की जांच के लिए अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की अध्यक्षता में 6 सदस्य कमेटी का किया था गठन

कमेटी ने 1952 से 2019 तक कृषि सहकारी समितियां बना कर सरकारी जमीन कब्जा करने की जाँच की

कमेटी ने 1952 से 2019 तक हुये जमीन घोटाले जांच की

रिपोर्ट कमेटी ने 1100 पेज की रिपोर्ट मे 500 पेज की जांच रिपोर्ट वह 600 पेज की एंक्लोजर के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को सौंपी

सोनभद्र मिर्जापुर के सरकारी वन विभाग की जमीन पर हुए कब्जे व घोटाले को लेकर अभी भी चल रही है जांच

Translate »