गुरु गोविंद सिंह का 353वा जन्मोत्सव धूमधाम से मना

चोपन /सोनभद्र(अरविन्द दुबे) नगर में आज सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह का 353वॉ जन्मोत्सव प्रकाश पर्व के रूप में धूमधाम से स्थानी गुरुद्वारा सिंह सभा में मनाया गया । सुबह शबद कीर्तन के बाद लंगर के आयोजन किये गये। तदुपरांत विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए सिक्खों के साथ साथ आम जनमानस के लोगों ने भी लंगर में प्रसाद लिया । देर शाम नगर में जुलूस निकाला गया जिसमें करतब दिखाकर लोगों को बरबस ही अपनी तरफ आकर्षित कर लिया । इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सत्य प्रकाश तिवारी,

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, उस्मान एवं निर्दल प्रत्याशी फरीदा बेगम को सम्मान स्वरूप शारोपा भेट किया गया । रागीजत्था मुगलसराय से जयपाल सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थे । इस अवसर पर मुख्य रूप से सदर विधायक भूपेश चौबे,सतनाम सिंह , सरदार त्रिलोचन सिंह , कवलजीत सिंह , महेन्द्र केशरी , पतबिन्दर सिंह, सुरेंद्र वोहरा ,सत्यपाल सिंह जितेन्द्र पलहा गुरुदिप सिंह भूपेंद्र सिंह सुरेश ताऊ दिनेश जैन महताब सिंह अजीत सिंह सुखपाल सिंह सतनाम सिंह कवलजीत सिंह जित्तु सिंह दिपक सिंह प्रेम सिंह बल्ले सिंह अमन सिंह प्रभजोत सिंह गोपाल सूद , अजय भाटिया विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्म प्रसार प्रमुख बृजेश मोदनवाल समेत सैकड़ों लोगों बाग मौजूद रहे एक परम्परा के अनुसार रॉबर्ट्सगंज , ओबरा , चोपन के सिख समुदाय के लोग चोपन में ही इस पर्व को मनाते है लिहाजा भीड़ ज्यादा थी । पूरे गुरुद्वारा

परिसर को सुरुचिपूर्ण ढंग से सजाया सवारा गया था । पुलिस भी जूलूस के समय चक्रमण करती देखी गई ।

Translate »