Wednesday , September 18 2024

उर्जान्चल के धरती पर बन रही फ़िल्म जन्मदाता देखने के लिये उमड़ा जन सैलाब

फिल्म का नाम – जन्मदाता
निर्देशक – रुस्तम अली चिश्ती
निर्माता – सुशील सिंह
हीरोइन कनक यादव लिख

अनपरा सोनभद्र। उर्जान्चल के धरती पर बन रही भोजपुरी फिल्म “‘जन्मदाता “बड़े पर्दे पर नजर आएगी। फिल्म की असामान्य और अनोखी पटकथा ने मशहूर अभिनेत्री कनक यादव एवं कृत कुमार को एक साथ लाने में बड़ी भूमिका निभाई है। फिल्म की प्रमुख जड़े ऐसे सामाजिक मुद्दे पर आधारित हैं जिसे बताने की जरूरत है।इस फ़िल्म का शूटिंग देखने के लिये आज जन सैलाब उमड़ा हुआ था।इसके साथ ही नायक -नायिका के बीच नजर आने वाली स्टार सबसे बड़ा कारण था जिसने भोजपुरी की दुनियां में दर्जनों फिल्मो काम कर चुकी अभिनेत्री कनक यादव एवं कृत कुमार की बन रही फिल्म “जन्मदाता “की स्क्रिप्ट दर्शको में तूफान लायेगा। इसकी कहानी भारत में विचित्र बातचीत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। बताते चले बन रही भोजपुरी फ़िल्म “जन्मदाता “की पटकथा में गरीब इंसान अपने परिवार के डिलेवरी के लिये चिकित्सक के पास कोशो दूरी तय करके जाता है डॉक्टर पैसे के अभाव में इलाज नही किया नतीजतन बच्चे की मौत हो गई।तभी भगवान की माया देखिये उस इंसान को मन्दिर में एक लड़का मिलता है जिसका पालन पोषण करके चिकित्सक बनाया ।जिससे क्षेत्र के सारे असहाय गरीब समाज का निशुल्क इलाज करता है। विलेन के रूप में अय्याज खान अपनी भूमिका निभाएंगे।फ़िल्म के निर्माता सुशील सिंह एवं निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती है।इस अवसर पर शूटिंग का लुत्फ उठा रहे आशीष मिश्रा उर्फ बागी ,दरोगा यादव,रीता पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Translate »