Wednesday , September 18 2024

उत्तर प्रदेश से व्यापारी नेता संजय गुप्ता के नेतृत्व में प्रदेश भर से 500 व्यापारी राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेंगे

अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 2 जनवरी। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के तत्वाधान में दिल्ली के रामलीला मैदान में 6-7-8 जनवरी को राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया है। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि इस अधिवेशन में देशभर से सभी राज्यों के हजारों व्यापारी और 500 से अधिक व्यापारी संगठन हिस्सा लेंगे, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया दिल्ली के रामलीला मैदान में अस्थाई रूप से “भामाशाह स्टेडियम “का इस अधिवेशन के लिए विशेष रूप से निर्माण किया गया है तथा व्यापारियों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा तथा इस अधिवेशन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, महिला बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर ,शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत सहित देश के विभिन्न राज्यों के व्यापारी नेता संबोधित करेंगे तथा इस अधिवेशन में मुख्य रूप से देश में व्यापारियों के गिरते हुए व्यापार को बचाने ,ऑनलाइन ट्रेडिंग, विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों को देश से वापस भेजने ,खुदरा व्यापारियों के लिए भारत के सभी राज्यों में व्यापारी नीति बनाने, भारत के परंपरागत व्यापारियों के लिए पूंजी सहित ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराने, किसी भी प्रकार की व्यापारी नीति बनाने में व्यापारियों की भी भूमिका रहने के विषय प्रमुख रूप से उठाए जाएंगे, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 500 व्यापारी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

Translate »