नेपाल बॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर भारतीय खिलाड़ियों ने लहराया जीत का परचम।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

हंडिया- पोखरा नेपाल में आयोजित द्वितीय अंतराष्ट्रीट इंडो-नेपाल गेम्स एण्ड स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा। प्रतियोगिता में वालीबाल, कबड्डी, फुटबाल, टेनिस समेत आधा दर्जन खेलों में भारत के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

इंडियन गेम्स एण्ड स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से वालीबाल टीम की अगुवाई हंडिया क्षेत्र के विकासकुमार उर्फ पंकज ने किया। वालीबाल में फाईनल मुकाबला भारत और नेपाल के बीच खेला गया। 3 सेट के फाईनल मुकाबले में पहला सेट 25-24 के अंतर से पिछड़ जाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने हिम्मत नहीं हारी। खेल के अगले 2 सेटों में 25-23 और 25- 21 के अंतर से नेपाल को हराकर भारतीय खिलाड़ियों ने वालीबाल प्रतियोगिता का चैम्पियन बनने के साथ गोल्ड पर कब्जा कर लिया। कप्तान विकासकुमार पंकज के साथ विजयी भारतीय खिलाड़ी आशीषकुमार धोनी, सोनी आशीष, आदित्य सिंह, ऋषभ, अजयकुमार कनौजिया, राकी सिंह और मो. नदीम का कप्तान के पैतृक गांव दयालापुर धनूपुर में ग्रामवासियों द्वारा जोरदार अभिवादन किया गया। अभिवादन समारोह में रुद्रप्रताप सिंह, श्रीकान्त सिंह, प्रमोद सिंह, रितेश पटेल, सूरज कनौजिया, विपिनकुमार, आनंदप्रकाश मौर्य, युवराज, गौरव सिंह, रवीन्द्र भारतीया, राकेशकुमार ने अभिवादन करते हुए खुशी का इजहार किया।

Translate »