
डाला/ सोनभद्र(गिरीश चन्द्र त्रिपाठी)-यूनियन बैंक शाखा परिसर में बैंक के सौ वर्ष पूर्ण होने व शाखा नवीनीकरण के उपलक्ष्य में पूरे परिसर को रंग बिरंगे गुब्बारों के साथ भव्य तरीके से सजाकर गगनभेदी मंत्रोच्चार कि ध्वनि के बीच पूजन अर्चन का आयोजन किया गया।इसके बाद बैंक कर्मचारियों द्वारा केक काटकर धूमधाम से शुभ दिवस मनाया गया
बताया गया कि बुधवार की सुबह दस बजे से बैंक परिसर में पंडित मनोज शुक्ला द्वारा विधिवत पूजन ,अर्चन हवन कराया गया तत्पश्चात मौजूद लोगों में प्रसाद वितरित किया गया।इस दौरान शाखा

प्रबंधक शशांक प्रियदर्शी द्वारा ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक श्री प्रियदर्शी ने बताया कि यूनियन बैंक 100 वर्ष सफलता पूर्वक पूरा कर लिया जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्राहकों का बड़ा योगदान है। इसके फलस्वरूप ही आज हमारा बैंक देश के बड़े बैंक में गिना जा रहा है। इस दौरान उप शाखा प्रबंधक वरुण कुमार सिंह प्रधान खजांची अमरनाथ, तृप्ति रघुवंशी, पारुल गुप्ता, अंगद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal