शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) नववर्ष के प्रथम दिन प्रख्यात शिक्षाविद स्वर्गीय समय नाथ तिवारी एवं मां अन्नपूर्णा देवी के स्मृति में उनके पैतृक गांव ऊंचडीह में आदिवासियों, ग्रामीणों को गर्म वस्त्र एवं कंबल का वितरण किया गया साथ ही साथ उपस्थित साहित्यकारों, पत्रकारों को अंगवस्त्रम लेखनी आदि उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक साहित्यकार ओम प्रकाश त्रिपाठी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहां कि-” शिक्षा के क्षेत्र में जनपद सोनभद्र के शिक्षाविद स्वर्गीय समय नाथ तिवारी का शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा। माताजी और पिताजी की स्मृति में गरीबों को गर्म
वस्त्र, कंबल इत्यादि का वितरण किया जा रहा है, लगभग 100 स्त्री पुरुषों को गर्म वस्त्र एवं कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित साहित्यकार, मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, दीपक कुमार केसरवानी, आईएफडब्ल्यू जे के जिला अध्यक्ष विजय विनीत, अधिवक्ता चंद्रकांत शर्मा आदि उपस्थित पत्रकारों, साहित्यकारो, विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्रम, लेखनी, डायरी इत्यादि प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।