Wednesday , September 18 2024

गंगा नदी में मरे हुए मवेशियों को प्रवाहित कर नमामि गंगे योजना को ग्रामीण लगा रहे चुना, फैल रहा है जल प्रदूषण।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

प्रयागराज-हण्डिया थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक घाट स्थित लाक्षागृह में कुछ अराजक तत्वों द्वारा मरे हुए मवेशियों को गंगा नदी में प्रवाहित कर जल प्रदूषण फैला रहे हैं।

जहां एक तरफ केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की बात कही जा रही है और नमामि गंगे योजना के तहत गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए अरबों खरबों खर्च कर स्वच्छ बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन वही हडिया तहसील अंतर्गत स्थित ऐतिहासिक घाट लाक्षागृह में एक व्यक्ति द्वारा गंगा नदी में मरे हुए मवेशी को प्रभावित कर रहे हैं।इस घटना को अंजाम देते हुए सर्कल ऐप के कैमरे में क़ैद किया गया।जबकि वहां पर उपस्थित लोगों ने बार बार मना किया फिर भी वह व्यक्ति नहीं माना जबरन गंगा नदी में मरे हुए मवेशी को प्रवाहित कर दिया। वहीं उपस्थित लोगों ने उस युवक की जमकर निंदा की। गंगा नदी में लोगों द्वारा जल प्रदूषण फैलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जबकि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा हमेशा गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए अपील की जाती है और कोशिश जारी है।गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए अरबो खरबो रुपए पानी की तरह बहाया भी जा चुका है। लेकिन यहां स्वच्छ भारत मिशन और नमामि गंगे योजना पर पलीता करने से लोग बाज नहीं आएंगे। सूत्रों की माने तो घटना को अंजाम दिया गया। व्यक्ति लाक्षागृह निवासी है जो सफाई कर्मी पद पर नियुक्त है।वही ब्यक्ति से जब पूछताछ की कोशिश की गई तो वह नजर छुपा कर वहाँ से पोलो ले लिया।

Translate »