म्योरपुर के हनुमान मन्दिर के पास है यह जनलेवा पोल
दहसत में जीते है आस पास के निवासी ग्रामीणों की शिकायत पर जू तक नही रेंगा विभागीय अधिकारियों का
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalम्योरपुर कस्बे के लीलासी स्थित हनुमान मंदिर के ठीक सामने विद्युत विभाग का जनलवलेवा पोल कोई बड़ी दुर्घटना का प्रतीक्षा कर रहा है 20वो वर्ष पूर्व लगे लोहे के विद्युत पोल को जंक ने चाट डाला है मात्र कुछ ही भाग जुड़ा हुआ है जिसके साहारे इस पोल से 11हजार बोल्ट विद्युत आपूर्ति की जा रही है।उक्त स्थान पर लगे जर्जर विद्युत पोल से आस पास के ग्रामीण खौप में जीवन यापन कर रहे है ग्रामीण धमेंद्र केशरी,श्यामानन्द गुप्ता,डॉ. महेंद्र अग्रहरि,माल्यावती, विनोद,श्याम जी केंद्रीय, रूपेश,ने बताया कि जर्जर खम्बे को बदले जाने के लिये हम लोगो ने बिजली विभाग सहित उच्चाधिकारियों तक गोहार लगाया बाउजूद इसके निराशा ही हाथ लगीं ग्रामीणों का कहना है कि हल्की अंधी भी इस खम्भे को गिराने के लिये पर्याप्त है खम्बे के गिरने से भारी जनधन हानि से कोई रोक नही सकता ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस जर्जर खम्भे को तत्काल बदले जाने हेतु विभाग को निर्देशित करें। वही इस मामले में बिजली विभाग के अवर अभियंता टी.एस गौतम का कहना है कि मामला संज्ञान में नही है आज ही ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली है उन्होने बताया कि लोहे का अगर पोल लगा है तो उसे तत्काल प्रभाव से वेल्डिंग कराया जाएगा जिससे भविष्य में कोई अप्रिय धटना न घट सके।