Wednesday , September 18 2024

पोल खोल पोस्ट (पत्रिका) की मासिक बैठक संपन्न।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी- स्थानिय बभनी क्षेत्र के जनता विद्यालय में पोल खोल पोस्ट (पत्रिका व चैनल) की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पोल खोल पोस्ट (पत्रिका) के प्रधान संपादक सुनिल कुमार सोनी व सोनभद्र ब्यूरो किशन पाण्डेय रहे मौजूद। बैठक के दौरान किशन पाण्डेय ने कहां कि सभी संवाददाता अपने कर्तव्य को भलीभांति निभाए व नागरिकता संशोधन को लेकर जनता को उसके बारे में बताएं, जिससे नागरिकता संशोधन को लेकर हो रहे हिंसे को रोका जा सके। वही कार्यक्रम के दौरान बिते दिनों बभनी से लेकर बीजपुर तक हाथियों के विशेषकवरेज पर बभनी संवाददाता श्रवण कुमार चौधरी व राष्ट्रीय सहारा के संवाददाता अरूण पाण्डेय को (पोल खोल पोस्ट) द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर (प्रधान संपादक) सुनील कुमार सोनी (सोनभद्र ब्यूरो) किशन पाण्डेय, रविंद्र कुमार पांडेय, राजाराम पांडेय, ऋषि झा, चंद्रजीत सिंह उर्फ चंदू, अमर देव पाण्डेय आदि रहे मौजूद।

Translate »